साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने फैन्स को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। राम चरण ने घर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। हालांकि, उन्होंने बताया है कि उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं।
राम चरण ने ट्विवर अकाउंट पर लिखा, ”मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मुझसे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। मैं घर पर क्वारंटाइन हूं।
उम्मीद है कि मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और ज्यादा मजबूत भी।” इस पोस्ट को शेयर करते राम चरण ने कैप्शन में लिखा, ”सभी से अपील है जो भी पिछले कुछ दिनों मेरे सम्पर्क आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें। अपनी रिकवरी के अपडेट्स जल्द ही दूंगा।”