फ्रांस|… फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित मिंक यानी ऊदबिलाव मिले. इसके बाद फ्रांस की सरकार ने इन ऊदबिलावों को कत्ल करने का आदेश दिया.
अब फ्रांस के पश्चिमी इलाके में स्थित फार्म हाउस पर 1000 से ज्यादा ऊदबिलाव मारे गए हैं. ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले.
फ्रांस की सरकार का ये आदेश डेनमार्क में 1.70 करोड़ ऊदबिलावों को कत्ल करने के फैसले के कुछ दिन बाद आया है.
आपको बता दें इससे पहले नीदरलैंड्स में भी 10 लाख से ज्यादा ऊदबिलावों को मार दिया गया था, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.