पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह पंजाब में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 मांपी गई.
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र अमृतसर से 145 किमी दूर पश्चिम-उत्तर में जमीन से 120 किलोमीटर नीचे पाया गया. इससे पहले इससे पहले दिल्ली एनसीआर में पिछले 1 हफ्ते में 2 बार भूकंप आया था.
इससे पहले 12 नवंबर को दिल्ली एनसीआर और उत्तरी भारत के कुछ राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दरअसल शनिवार को यह भूकंप नेपाल में आया था जिसका दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में देखने को मिला था. भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली समेत अन्य जिलों में महसूस किए गए थे.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड-नेपाल सीमा से सटे हिमालयी क्षेत्र में आठ से 12 नवंबर के बीच अलग-अलग तीव्रता के कम से कम आठ भूकंप आए थे.
पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन अधिकारी बीएस महार ने कहा कि भूकंप का अधिकेंद्र नेपाल के सिलांग कस्बे से तीन किलोमीटर दूर था, लेकिन इसके झटके भारत, चीन और नेपाल में महसूस किए गए.