पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. सुबह 9.28 मिनट पर यहां के उखरुल इलाके में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई.
इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा है. इससे पहले भी मार्च माह में 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.