उत्‍तराखंड

उत्तराखंड पर्यटन को प्रमोट करेंगे अमिताभ बच्चन, जानिए क्या हैं ‘100 डेज इन हेवन’

0
महानायक अमिताभ बच्चन
उत्तराखंड पर्यटन को प्रमोट करेंगे बिगबी

सरकार अब महानायक अमिताभ बच्चन का सहयोग लेगी। अमिताभ बच्चन जल्द ही एक रिएलिटी शो को होस्ट करेंगे, जिसमें उत्तराखंड राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य, साहसिक पर्यटन और संस्कृति को फिल्माया जाएगा। शो की 70 फीसदी शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी।’100 डेज इन हेवन’ नाम का यह शो न्यूज और एंटरटेनमेंट चैनलों पर प्रसारित होगा। शुक्रवार देर शाम हुई त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई।

शो की मेजबानी के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन को चुना गया है। शो का निर्माण करने वाली कंपनी के साथ सरकार ने करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये का करार किया है। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि शो में उत्तराखंड राज्य के पर्यटन का प्रचार होगा। इससे पर्यटन में वृद्धि होने के साथ-साथ रोजगार में भी वृद्धि होगी।न्यूज़ और एंटरटेनमेंट चैनलों पर प्रसारित होने वाला शो ‘100 डेज इन हेवन’ 30 मिनट की अवधि का होगा।

शो मे उत्तराखंड के वीडियो के साथ बिगबी अमिताभ बच्चन की लोकप्रिय आवाज सुनाई देगी। अमिताभ बच्चन गुजरात के पर्यटन का भी टीवी पर प्रचार कर चुके हैं। इस प्रचार अभियान में ‘कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में’ पंच लाइन काफी फेमस हुई थी।पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद


उत्तराखंड का नैसर्गिक वातावरण किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी है। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड में पर्यटन के लिए आते हैं। सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व में पर्यटन का बड़ा योगदान है। यही कारण है कि सरकार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है।

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक कहते हैं कि रियलिटी शो ‘100 डेज इन हेवन’ से उत्तराखंड के पर्यटन का खासा प्रचार होगा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन क्षेत्र को विस्तार मिलने से काफी रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version