ताजा हलचल

अमिताभ बच्चन का ट्रोल्स को जवाब- कोरोना में अनाथ हुए 2 बच्चों को लिया गोद, नहीं करता हूं शो-ऑफ

उत्तराखंड पर्यटन को प्रमोट करेंगे बिगबी
Advertisement

अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली अक्सर ट्रोल्स का निशाना बनती है। खासतौर पर कोरोना के दौरान डोनेट ना करने और लोगों की मदद ना करने कि लिए भी सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होती रही है।

अब अपने ब्लॉग में बिग बी ने ट्रोल्स को जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार चैरिटी करते हैं लेकिन बोलने से ज्यादा करने में यकीन रखते हैं।

सोशल मीडिया पर नहीं किया शो-ऑफ

संडे को अमिताभ बच्चन दिल्ली के सिख गुरुद्वारे में 2 करोड़ और ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए हैं। अमिताभ बच्चन ने लंबे पोस्ट में लिखा है, हां मैं चैरिटी करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि बोलने से बेहतर है करना।

उन्होंने लिखा कि उन्होंने और उनके परिवार ने बीते कुछ सालों में जो चैरिटी की है उसका सोशल मीडिया पर शो- ऑफ नहीं किया। सिर्फ लेने वाले को पता है। उन्होंने अपने ब्लॉग में कई सारे डोनेशंस और चैरिटीज का जिक्र भी किया।

Exit mobile version