यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज तीसरा दिन है. यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में वहां का माहौल काफी खतरनाक होता जा रहा है. वही युद्ध के कारण सभी भारतीय छात्र-छात्राओं का वापिस लाया जा रहा है. वही आज एमबीबीएस के छात्र रामपुर निवासी संजय दत्त शर्मा अपनी पढ़ाई छोड़ कर भारत पहुंचे. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए रामपुर निवासी संजय दत्त शर्मा वहां चल रहे युद्धके बाद तीन दिन का लंबा सफर तय कर अपने देश भारत पहूंचे. संजय दत्त शर्मा के साथ अन्य पांच छात्र भी भारत आए है.
भारत आने के बाद छात्रों और परिवार वालो ने चेन की सांस ली. माता पिता की आंखों में खुशी के आंसू भी नज़र आए. घर पहूंचने पर संजय दत्त शर्मा का फूलो से स्वागत किया गया. और मिठाई से मुंह मीठा कराया गया. संजय दत्त शर्मा ने बताया कि यूक्रेन और रूस के युद्ध से वहां काफी पैनिक का माहौल है.
उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर के थाना कैमरी क्षेत्र स्थित ग्राम पट्टी बसंतपुर निवासी संजय दत्त शर्मा के माता पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटे संजय दत्त शर्मा को वापस अपने देश लाने की गुहार भी लगाई थी.