राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन का मुद्दा पिछले कई दिनों से चल रहा है. इसको लेकर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सवालों से डर, सत्य से डर, साहस से डर…जो सरकार डरे, वो अन्याय ही करे.”
सवालों से डर,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 2, 2021
सत्य से डर,
साहस से डर…
जो सरकार डरे, वो अन्याय ही करे।#Debate #Dissent #Democracy
सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था. इसको लेकर पिछले चार दिनों से संसद के भीतर गतिरोध बना हुआ है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने गुरुवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए नारेबाजी की.