ताजा हलचल

अमेरिका: ट्रम्प की नज़र न्यूक्लियर कोड पर,कही कर न दे न्यूक्लियर अटैक, US संसद की स्पीकर ने जताई चिंता

0
ट्रम्प की नज़र न्यूक्लियर कोड पर

अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुखर है. अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर आशंका जताई है कि कहीं वह परमाणु हमला न कर दें. नैंसी पेलोसी ने ट्रंप से तुरंत राष्ट्रपति पद छोड़ने की भी मांग की है.

नैंसी पेलोसी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अमेरिकी सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिले से बात की. नैंसी पेलोसी ने उनसे ‘सिरफिरे’ ट्रंप को सैन्य एक्शन और न्यूक्लियर हमले के आदेश से दूर रखने को कहा है.

पेलोसी ने इस संबंध में डेमोक्रेटिक सांसदों को लिखे पत्र में बताया कि उन्होंने जनरल मार्क मिले से राष्ट्रपति ट्रंप के न्यूक्लियर कोड को लेकर बात की है. न्यूक्लियर कोड की मदद से ही अमेरिका का राष्ट्रपति परमाणु हमला करने का आदेश देता है.

ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की अपनी मांग को दोहराते हुए नैंसी पेलोसी ने कहा कि इस तरह के अस्थिर दिमाग वाले राष्ट्रपति की स्थिति इससे और खतरनाक नहीं हो सकती है और हमें अपने देश और अपने लोकतंत्र पर किसी हमले से सुरक्षा को लेकर वो सब कुछ करना चाहिए जो हम कर सकते हैं.

अमेरिकी संसद की स्पीकर ने यह भी कहा कि जितनी जल्दी हो सके वह डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद कर रही हैं.

नैंसी पेलोसी ने कहा कि अगर ट्रंप स्वेच्छा से नहीं हटते हैं तो संसद इस पर एक्शन लेगी. उन्होंने राष्ट्रपति निक्सन का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कैसे 50 साल पहले राष्ट्रपति निक्सन को संसद ने इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था.

डेमोक्रेट नेता ने कहा कि आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ठीक उसी तरह खतरनाक राजद्रोह का काम किया है. उन्होंने संसद में रिपब्लिकन सीनेट सदस्यों से उस उदाहरण का अनुसरण करते हुए ट्रंप को उनके दफ़्तर से फौरन जाने को कहने का आग्रह किया.

अगर ट्रंप स्वेच्छा से राष्ट्रपति का पद नहीं छोड़ते हैं तो अमेरिकी संसद आगे की कार्रवाई करेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version