अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए सीरियल ब्लास्ट ने पुरे दुनिया को झकझोर दिया है. इस आत्मघाती हमलों में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत कई लोगो की जाने चली गयी जिससे मरने वालों की संख्या 170 पहुंच गयी. वहीं घायलों की संख्या अभी भी डेढ़ सौ से ज्यादा है. जिसके बाद गुस्साए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि “हम तुम्हें खोज कर मारेंगे. तुम्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. हम तुमको माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं.
उसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और 48 घंटे के अंदर काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले का बदला ले लिया है. अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान के आईएसआईएस के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया. इसके साथ ही अमेरिका ने लोगों से काबुल एयरपोर्ट के गेट को जल्द से जल्द छोड़ने को कहा है.क्योंकि आशंका है कि कभी भी कोई बम धमाका हो सकता है.
#BREAKING US carried out drone strike against Islamic State 'planner' in Afghanistan: Pentagon pic.twitter.com/vw2QICYJ9r
— AFP News Agency (@AFP) August 28, 2021