अमेरिका में भारतीय यात्रियों की एंट्री पर लगा बैन आज से लागू हो गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को भारतीय यात्रियों की एंट्री पर 4 मई से रोक का ऐलान किया था। हालांकि इस बैन से स्टूडेंट्स, अकादमिक जगत, पत्रकारों और अन्य कुछ कैटिगरीज के लोगों को छूट दी गई है। इसके अलावा उन अमेरिकी नागरिकों के गैर-अमेरिकी पति या पत्नी और 21 साल से कम उम्र के बच्चों को भी एंट्री की छूट दी गई है।
अमेरिका में एंट्री पर यह रोक अनिश्चितकालीन के लिए लगी है और इसे राष्ट्रपति की ओर से ही अगले आदेश के तहत हटाया जा सकेगा।
बाइडेन की ओर से जारी आदेश में कहा गया था, ‘मैंने यह फैसला लिया है कि यह अमेरिका के हित में है कि भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जाए, जो बीते 14 दिनों में भारत में रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह फैसला सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की सिफारिश के आधार पर लिया गया है। बाइडेन ने कहा था कि भारत में पूरी दुनिया के एक तिहाई कोरोना केस पाए गए हैं। भारत में कोरोना के केसों की इतनी ज्यादा रफ्तार चिंता की वजह है। इसलिए भारत से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर रोक का फैसला लिया गया है।
हालांकि इस आदेश के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकेन ने अमेरिकी वीजाधारकों की कुछ कैटिगरीज को छूट दी थी। इसके साथ ही ब्राजील, चीन, ईरान और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले कुछ यात्रियों को भी छूट दी गई है। बता दें कि भारत में करीब 10 दिनों से लगातार 3 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस सामने आए हैं। यही नहीं मौतों का आंकड़ा भी हर दिन लगातार 3,000 से ऊपर बना हुआ है। अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा समेत दुनिया के कई देशों ने भारतीयों की एंट्री पर रोक लगाई है