उत्‍तराखंड

जोशीमठ देवस्थान तोक के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी ऑलवेदर रोड परियोजना

Advertisement

जोशीमठ में नगर पंचायत पीपलकोटी के देवस्थान तोक के ग्रामीणों के लिए ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य मुसीबत बना है। वर्ष 2019 में परियोजना कार्य शुरू होते ही देवस्थान तोक के निचले हिस्से में भूस्खलन शुरू हो गया था जो अभी भी जारी है।और कई मकानों में गहरी दरारें आ गई हैं।

बता दें कि देवस्थान तोक में अनुसूचित जाति के 12 परिवार रहते हैं। वर्ष 2019 में पीपलकोटी क्षेत्र में ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे पर हिल कटिंग शुरू हुई थी तब से गडोरा गांव के निचले हिस्से में लगातार भूस्खलन हो रहा है।


Exit mobile version