उत्तराखंड में नए साल के आगमन को लेकर होटल और रिजोर्ट सैलानियों के लिए सजने लगे हैं. कोरोना काल में यह व्यवसाय जहां लगभग चौपट रहा. अब रौनक बढ़ने की उम्मीदें बनीं हैं.
कोरोना काल में सिर्फ अक्तूबर माह में पर्यटकों का सैलाब मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में नजर आया था. नए साल के आगमन को लेकर चोपता से लेकर औली तक बुकिंग फुल हो चुकी है. वहीं, पर्यटक नगरी मसूरी में 70 फीसदी तक होटलों में बुकिंग है.
अलबत्ता, गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी और खिर्सू में अभी सन्नाटा सा नजर आ रहा है. जीएमवीएन के ज्यादात्तर गेस्ट हाउस कोविड सेंटर होने से वहां बुकिंग नहीं की जा रही है.
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि होटलों में सरकारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब तक 60 से 70 तक बुकिंग हो चुकी है.
अब तक अक्तूबर माह में होटलों में बुकिंग की सबसे बेहतर स्थिति रही. टैक्सी यूनियन के महासचिव सुंदर पंवार ने बताया कि टैक्सी कारोबार पूरी तरह अब भी प्रभावित है.
शिवपुरी: 90% बुकिंग
चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में नए साल का जश्न पर धमाल रहेगा. मुनिकीरेती, तपोवन, शिवपुरी क्षेत्र में होटल और रेस्टोरेंट अभी से पैक हो चुके हैं.
ग्रेटर ऋषिकेश होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बिष्ट ने बताया कि पूरे क्षेत्र में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 90 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है.
पौड़ी-खिर्सू: अभी सन्नाटा
पौड़ी मुख्यालय में ही छोटे बड़े करीब तीन दर्जन होटल हैं, लेकिन अभी तक न्यू ईयर बुकिंग के नाम पर होटल व्यवसाय के हाथ निराशा ही लगी है.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि बलभ पंत का कहना है कि अभी तक कोई बुकिंग नहीं है। यही हाल खिर्सू के टीआरएच के भी है। खिर्सू में दो जनवरी से तीन दिन की बुकिंग हैं.