ताजा हलचल

सोमवार से दिल्‍ली में नाइट कर्फ्यू समेत सभी पाबंदिया खत्म

0
सीएम केजरीवाल

DDMA की बैठक शुक्रवार को अहम फैसले लिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू समेत सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. वहीं स्कूलों में फिलहाल हाई ब्रिड तरीके से ही क्लासेज चलती रहेंगी. अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहते हैं तो अप्रैल में स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खुलेंगे. वहीं बिना मास्क के फाइन भी कम किया गया है. दिल्ली में बिना मास्क के फाइन 2000 से घटकर 500 हो गया है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने DDMA बैठक में कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है. अब दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए.

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘डीडीएमए ने स्थिति में सुधार होता देख सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं. स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन होंगे. मास्क नहीं पहनने पर फाइन घटाकर 500 रुपए कर दिया गया है. सभी को कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करना जारी रखना है. सरकार स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेंगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version