ताजा हलचल

कश्मीर में सभी हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्यालयों में होगा ट्रांसफर: टारगेट किलिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला

0

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में हिंदू समुदाय की टारगेट किलिंग के मामले सामने के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कश्मीरी हिंदु एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने के आदेश दिए हैं. इन तमाम कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया छह जून तक पूरी की जाएगी. वहीं, कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विशेष ग्रीवेंस सेल स्थापित किया जाएगा. सेल में ई-मेल के जरिये शिकायतें दर्ज करवाई जा सकेंगी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को प्रशासन और और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह आदेश जारी किए.

सामान्य प्रशासन विभाग ने कश्मीर में अल्पसंख्यक कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान के लिए एक समर्पित सेल बनाया है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग jk.minoritycell@gmail.com  या 0194-2506111, 2506112 पर कॉल कर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे.

कर्मचारियों की समस्याओं और मुद्दों पर सरकारी स्तर पर क्या प्रगति हुई है, इसका जायजा वरिष्ठ अधिकारी खुद जाकर लेंगे. शिकायतों पर कितना संज्ञान लिया जा रहा है, इसकी निगरानी जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक करेंगे.

घाटी में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अब तैनाती के साथ-साथ आवास सुविधा के लिए भी विशेष हिदायतें जारी की गई हैं. जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे कि इन कर्मचारियों के आवास सुरक्षित स्थानों पर हों. आवास सुविधा आवंटित करते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि संबंधित क्षेत्र अलग-थलग न हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version