उत्‍तराखंड

शूटिंग करने आईआईटी रुड़की पहुंचे अक्षय कुमार और अनन्या पांडे, एक झलक पाने के लिए फैंस दिखे बेताब

बॉलीवुड के जाने माने सितारें अक्षय कुमार व अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करने उत्तराखंड पहुंचे। आपको बता दे कि दोनो ने आईआईटी रुड़की में बृहस्पतिवार को फिल्म स्टारने अन्य कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग की।
हालांकि शूटिंग के दौरान प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए। अक्षय कुमार ने प्रशंसकों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जब भी मौका मिला, उनकी और मुस्कुराकर हाथ हिलाया।

आपको बता दे कि इसे देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आईआईटी रुड़की में मंगलवार से शूटिंग की तैयारी चल रही थी। बुधवार को फिल्म की शूटिंग होनी थी। इसके लिए मेन बिल्डिंग के सामने एक सेट भी तैयार किया गया था लेकिन मंगलवार देर शाम आई तेज आंधी से सेट खराब हो गया था। इसके कारण बुधवार को शूटिंग स्थगित करनी पड़ी।

बुधवार को पूरा दिन दोबारा नया सेट तैयार किया गया। बृहस्पतिवार सुबह ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। इसी के साथ शूटिंग देखने के लिए अनेक दर्शक वहां पहुंचे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रशंसक को वहां नहीं आने दिया गया। सुबह से शाम तक शूटिंग चली। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री अनन्या पांडे के अलावा कई कलाकारों ने अभिनय किया।

Exit mobile version