ताजा हलचल

नेहा सिंह राठौर को नोटिस दिए जाने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। बता दे कि ट्वीट की लाइनें प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत यूपी में का बा … से मिलती जुलती रखी गई हैं।

हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह तंज नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस द्वारा का बा सीजन दो को लेकर नोटिस जारी करने के बाद ट्वीट किया गया है।
बता दे कि यहां अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत शहजादपुर के इंद्रलोक कालोनी निवासी ससुराल के पते पर नेहा को 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस दी गई है।

इसी के साथ कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल की तरफ से भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि इस गीत से समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है।
इसी के साथ पूछा गया है कि यह गीत स्वयं लिखा है या किसी अन्य ने। पूछा गया है कि क्या यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर खुद यह गीत अपलोड किया है। नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब न देने पर आईपीसी की धाराओं में कार्यवाई की चेतावनी दी गई है।

Exit mobile version