ताजा हलचल

अखिलेश यादव ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर बीजेपी को किया चैलेंज, कहा-लिस्ट देता हूं, पहले इनको नौकरी दो

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. मंगलवार को अखिलेश ने दो अलग-अलग ट्वीट किए.

अखिलेश ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, ‘अग्निवीरों को भविष्‍य में अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देने का जो भावी वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके ‘उस वादे’ पर युवा भरोसा कर सकें, इसके लिए हम ऐसा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं. उन्‍हें आज के सेवानिवृत सैनिकों की सूची तत्‍काल भेज रहे हैं. वो उन सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देकर अपने वादे की सत्‍यता और गंभीरता अभी साबित करें, जिससे भावी अग्निवीर उन पर 4 साल बाद भरोसा कर सकें. भरोसा ‘कथनी’ नहीं, ‘करनी’ से पैदा होता है.’

बीजेपी को चैलेंज करते हुए अखिलेश ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा-‘भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं. प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें. भाजपा युवाओं का अपमान बंद करे.’ 

Exit mobile version