एक नज़र इधर भी

अजमेर : शादी की सालगिरह पर पत्नी को दिया सरप्राइज, चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन

Advertisement

राजस्थान में अजमेर ज़िले के बिज़नेसमैन धर्मेंद्र अनीजा इन दिनों देशभर में चर्चा में हैं.

उन्होंने चांद पर ज़मीन ख़रीदने के सपने को अपनी पत्नी सपना के लिए साकार कर दिखाया है.

उन्होंने 24 दिसंबर को अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी को चांद पर ज़मीन का तोहफ़ा दिया है.

बीबीसी से बातचीत में धर्मेंद्र अनीजा ने बताया, “मैंने एक साल पहले ही तय कर लिया था कि शादी की अगली सालगिरह पर पत्नी के लिए चांद पर ज़मीन का तोहफ़ा देना है.

यह सरप्राइज़ देना इतना आसान नहीं रहा. कई पड़ावों को पार कर सपना के लिए चांद पर ज़मीन ख़रीदने का सपना पूरा हुआ है.”

धर्मेंद्र बताते हैं, “चांद पर ज़मीन ख़रीदना आसान नहीं है, यदि आसान होता तो कोई भी ख़रीद लेता.”

Exit mobile version