खेल-खिलाड़ी

Ind Vs Aus 2 Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, रहाणे के शतक-टीम इंडिया मजबूत स्थिति में

0
अजिंक्‍य रहाणे

मेलबोर्न|… पहले गेंदबाज और फिर अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी पारी के दम पर टीम इंडिया दूसरे टेस्‍ट मैच में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बनाने में सफल रही. दूसरे दिन अजिंक्‍य रहाणे ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

दिन का खेल समाप्‍त होने तक टीम ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं और इसी के साथ मेजबान पर 82 रन की बढ़त भी हासिल कर ली. रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 195 रन पर ही रोक दिया था. टीम इंडिया ने एक विकेट पर 36 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा ने स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचाया . हालांकि गिल और पुजारा के पवेलियन लौटने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी, मगर रहाणे कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए क्रीज पर टिके रहे और शतक जड़ दिया.

रहाणे ने दूसरे दिन शतक जड़ दिया. यह उनका 12वां टेस्‍ट शतक है. रहाणे ने 195 गेंदों पर शतक जड़ा. इसमें उन्‍होंने 11 चौके जड़े. वह मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं. उनसे पहले 1999 में सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्‍तान इस मैदान पर शतक जड़ा था. यही नहीं वह पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ (111) के बाद मेलबर्न में शतक जड़ने वाले पहले मेहमान कप्‍तान बन गए हैं. युसूफ ने 2004 में शतक जड़ा था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version