ताजा हलचल

अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में है दिल्ली NCR में वायु गुणवत्ता की स्थिति, आज राजधानी में 280 दर्ज किया गया AQI

दिल्ली में वायु प्रदूषण मे सुधार होने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 दर्ज किया गया है. वहीं, नोएडा (यूपी) में खराब श्रेणी में AQI के साथ 297 और गुरुग्राम (हरियाणा) में AQI के साथ मध्यम श्रेणी में वायु गुणवत्ता 200 है.

वहीं, एनसीआर के शहरों में नोएडा का एयर इंडेक्स 297, गाजियाबाद का 259, ग्रेटर नोएडा का 237, गुरुग्राम का 200 रिकार्ड किया गया.

Exit mobile version