ताजा हलचल

एयर इंडिया की घर वापसी: नीलामी में TATA ने लगाई सबसे ऊंची बोली

सांकेतिक फोटो
Advertisement

सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की करीब 70 सालों के बाद घर वापसी हो रही है. टाटा संस ने सबसे ऊंची बोली लगाकर बोली जीत ली है और एयर इंडिया को खरीद लिया है.

सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने एयर इंडिया को खरीदने के लिए आखिरी बोली लगाई थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा संस ने सबसे ज्यादा कीमत लगाकर बोली जीत ली है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रियों के एक पैनल ने बोली जीत ली है के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आने वाले दिनों में एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इसकी घोषणा जल्द कर सकती है. और दिसंबर तक टाटा को एयर इंडिया का मालिकाना हक मिल सकता है.

Exit mobile version