उत्‍तराखंड

एआई के दौर में मानवता की अहमियत पर जोर: देहरादून में राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

एआई के दौर में मानवता की अहमियत पर जोर: देहरादून में राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

देहरादून में सोमवार को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) के देहरादून चैप्टर द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “रिसपॉन्सिबल यूज़ ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: रोल ऑफ पब्लिक रिलेशन”। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि महानिदेशक सूचना व एम.डी.डी.ए. के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, बदरी केदार समिति के सीईओ विजय थपलियाल, और पीआरएसआई देहरादून चैप्टर अध्यक्ष रवि विजारनिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

श्री बंशीधर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि “एआई के युग में भी मानवीय संवेदनाएं और सामाजिक जिम्मेदारी बेहद ज़रूरी हैं।” उन्होंने कहा कि एआई से कार्यों में तेजी आती है, लेकिन इसके साथ मानवता और सत्यता का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।

डॉ. नितिन उपाध्याय ने एआई के फायदों और संभावित दुष्परिणामों पर बात की। न्यूज़-18 के संपादक अनुपम त्रिवेदी ने फेक न्यूज़ के खतरे और एआई के सीमित उपयोग पर प्रकाश डाला।

विशेष प्रस्तुति में तकनीकी विशेषज्ञ आकाश शर्मा ने बताया कि एआई जनसंपर्क को प्रभावशाली बनाने का माध्यम है, प्रतिस्थापन नहीं। उन्होंने ChatGPT, Canva AI, Mentimeter, SlidesAI, Buffer जैसे टूल्स की जानकारी दी।

इस अवसर पर अनेक जनसंपर्क विशेषज्ञ, मीडियाकर्मी और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा ने किया और सभी का धन्यवाद रवि विजारनिया ने दिया।

Exit mobile version