रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज पांचवा दिन है. युद्ध के 5वें दिन दोनों देशो में महायुद्ध रुकने पर बातचीत को लेकर सहमति बन गई है. यूक्रेन और रूस के पड़ोसी देश बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत सोमवार दोपहर भारतीय समयानुसार 3:30 बजे हो सकती है. बेलारूस सरकार की ओर से इस बातचीत की तैयारी की गई है. बेलारूस के विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय ने बातचीत के वेन्यू की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के लिए सब कुछ तैयार है. प्रतिनिधिमंडलों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.’
⚡️🇷🇺🇧🇾🇺🇦In Belarus, everything is ready to host Russia-Ukraine negotiations. Waiting for delegations to arrive pic.twitter.com/WSnPMyChwg
— Belarus MFA 🇧🇾 (@BelarusMFA) February 28, 2022
आपको बता दें कि यह बातचीत बेलारूस के शहर गोमेल में होने वाली है. रूस ने पहले ही अपने प्रतिनिधिमंडल को भेज दिया था और यूक्रेन को बातचीत के लिए आने का न्योता दिया था. अब इसे यूक्रेन ने भी स्वीकार कर लिया है और उनका प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंच गया है. इस बीच रूसी मामलों को समझने वाले जानकारों का कहना है कि दोनों देशों का बातचीत की मेज पर आना सकारात्मक है और इसके बेहतर परिणाम दिख सकते हैं.