देश में एक बार फिर कोरोना महामारी लगातार बढ़ने लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बीते 24 घंटे में 7584 नए संक्रमित मिले हैं. और इस दौरान 24 मौतों ने उजान भी गंवाई हैं.
देकहा जाए तो पिछले 10 दिनों से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को भी देश में 7240 मरीज मिले थे. इसके साथ ही सक्रिय केस भी 3769 बढ़कर कुल 36,267 हो गए हैं. वहीं, 24 और मौतों को मिलाकर अब तक कुल मौतें 5,24,747 हो गई है.
#COVID19 | India reports 7,584 fresh cases, 3,791 recoveries, and 24 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 10, 2022
Total active cases are 36,267 pic.twitter.com/kwQIIy8K3s