देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का आगाज हो गया है. सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अब नितीश कुमार ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
आज से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल से अधिक लोग (गंभीर बीमारी वाले) लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. सोमवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. पीएम मोदी के अलावा नवीन पटनायक, नीतीश कुमार जैसे नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाई.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने पटना में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई. नीतीश के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी ने भी वैक्सीन लगवाई.