पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद सीएम फेस को लेकर अटकलें तेज, अब कौन बनेगा उत्तराखंड का सीएम?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उनको कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने करीब छह हजार वोटों से हराया है. सीएम धामी ही चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले थे, लेकिन उनकी हार के बाद ये सवाल है कि अब कौन बनेगा उत्तराखंड का सीएम?

देखा जाये तो उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत के साथ जीत हो रही है. उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी, लेकिन बीजेपी खुलकर जीत का जश्न नहीं मना पा रही, क्योंकि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ निराशा लगी है. सीएम रहते हुए पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के लिए कई बड़े काम किए। पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वो खटीमा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके थे. इस बार भी माना जा रहा था कि वो जनता का दिल जीतने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके चुनाव हारने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में सीएम फेस को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles