ताजा हलचल

चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने पांचों राज्यों में इन नेताओं को दी जिम्मेदारी

0
सोनिया-राहुल

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान लगातार मंथन कर रहा है. राजधानी दिल्ली में पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी अभी तक दो मीटिंग कर चुकी हैं. अब कांग्रेस केंद्रीय कमान ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जयराम रमेश को मणिपुर, अजय माकन को पंजाब में स्थिति का आकलन करने का काम सौंपा गया है. राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा के हालात का आकलन करने को कहा गया है.

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करेंगे और बदलाव का सुझाव देंगे, जबकि अविनाश पांडे को उत्तराखंड में ऐसा करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि पार्टी ने पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के भाजपा शासित राज्यों में से किसी को भी वापस जीतने में नाकाम रही है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी से हारकर अपनी सत्ता गंवा दी. इससे पहले सोनिया गांधी ने 15 मार्च को अपनी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर इकाइयों के प्रमुखों को अपना इस्तीफा सौंपने को कहा था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version