राज्‍य-नीतिक हलचल उत्तराखंड चुनाव 2022

CM के ऐलान के बाद अब उपचुनाव पर धामी की नजर, डीडीहाट या फिर चंपावत से लड़ सकते हैं उप चुनाव 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ताज पुष्कर सिंह धामी के सर पर चढ़ गया है. अब उनके उपचुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गयी है. क्योंकि राज्य में हुए चुनाव में धामी अपनी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं. वहीं अब उनके पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट या चम्पावत सीट से उपचुनाव लड़ने की चर्चा है. हालांकि, कपकोट और लालकुआं सीट से भी उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.

फिलहाल डीडीहाट,धामी के लिए सबसे मुफीद सीट मानी जा रही है. यह उनके पैतृक गांव वाली सीट है और यहां भाजपा लगातार जीतते आयी है. और चंपावत खटीमा से लगी सीट है. इस लिहाज से यह सीट भी उनके लिए सुरक्षित मानी जा रही है. चंपावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं.

Exit mobile version