काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अपने 7,500 नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला

अफगानिस्तान के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं. वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार अभियान चल रहा है.

गुरुवार शाम को राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के बाहर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अपने 7,500 नागरिकों को वहां से बाहर निकाला लिया है.

बीते दिन हुए आतंकी हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत भी हो गई है. जिसके कारण व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि हमलों में मारे गए लोगों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा.

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका किसी भी हालत में इस महीने के अंत तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को निकाल लेगा.

साथ ही आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी. और हम ये भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles