किसान आन्दोलन को लेकर विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी को जमकर टारगेट कर रही हैं. इसी बीच मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बताया कि कृषि कानूनों को लेकर उनकी पीएम मोदी से बहस भी हो गई थी.
इस बयान के बाद अब हैदराबाद के सांसद और एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम जुड़ गया है.
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी नाराज हो गए, क्योंकि मलिक ने कृषि कानूनों के कारण 500 से अधिक किसानों की मौत की बात कही. यह साबित करता है कि पीएम राज्यपाल से भी सच्चाई नहीं सुनना चाहते, जनता की तो बात ही छोड़िए. वह सिर्फ तारीफ चाहते हैं.’
PM Modi got angry while meeting Meghalaya Governor Satyapal Malik as Malik talked about death of over 500 farmers due to farm laws. It proves PM doesn't want to hear the truth even from a governor, let alone public. He just wants praises: AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Telangana pic.twitter.com/9aBTSCbOim
— ANI (@ANI) January 3, 2022
बता दें कि सत्यपाल मलिक ने कहा था कि, ‘मैं किसानों के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गया. वहां मेरी 5 मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई, क्योंकि प्रधानमंत्री बहुत घमंड में थे. जब मैंने उन्हें कहा कि 500 लोग मर गए हैं, तो उन्होंने कहा कि क्या मेरे लिए मरे हैं? इस पर मैंने कहा कि आपके लिए ही तो मरे हैं, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो. फिर वहां मेरा उनसे झगड़ा हो गया.’ मलिक आगे बताते हैं कि पीएम ने बाद में उनसे कहा कि आप अमित शाह से मिल लो, जिसके बाद वह गृह मंत्री से मिले.