पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच अब एक अप्रैल से टोल भी बढ़ेगा. एनएचएआई ने टोल में 10 रुपये से 55 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी. दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा.
दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट
वाहन का प्रकार पहले अब
कार-जीप (एक तरफ) 85 95
कार-जीप (दो तरफ उसी दिन) 125 145
लाइट कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) 135 155
लाइट कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन) 200 235
बस-ट्रक टू एक्सल (एक तरफ) 280 355
बस-ट्रक टू एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 420 535
बस-ट्रक थ्री एक्सल (एक तरफ) 305 355
बस-ट्रक थ्री एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 460 535
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) 440 510
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 660 765 (नोट: टोल शुल्क रुपये में एनएचएआई के अनुसार)