उत्‍तराखंड

रामनगर में भारी बारिश के बाद उफान पर आए नाले में बही यात्रियों से भरी बस

0

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम बदला और प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई। बत दे देर शाम तक अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, भारी बारिश के बाद रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई।

यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया।

साथ ही तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस दोपहर ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। लगातार हो रही बारिश से बरसाती नाला उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version