भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले दिनों SCO की बैठक में भाग लेने आए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ऐसी क्लास लगाई की उनके होश ठिकाने आ गए. पाकिस्तान अब चीन की शरण में आ गया है.
पाकिस्तान को जयशंकर ने आतंकवाद का प्रमोटर, उसे सही ठहराने वाला और आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता बताया था. जयशंकर ने कहा कि उनका श्रीनगर से कोई लेना-देना ही नहीं है. पाकिस्तान से कश्मीर के मसले पर एक ही बात हो सकती है कि वो कब पीओके खाली कर रहे हैं. 370 अब इतिहास है. वो जितनी जल्दी इसे समझ लेंगे, उतना बढ़िया रहेगा.
चीन ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद इतिहास से प्राप्त हुआ है और इस मुद्दे पर कोई भी एकतरफा कदम उठाने से बचना चाहिए. चीन ने साथ ही कहा कि इस मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार किया जाना चाहिए.
चीन के विदेश मंत्री किन गांग दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को इस्लामाबाद पहुंचे. उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान के अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ एक बैठक की सह-अध्यक्षता की.