देश

सीएम बनने के बाद चीनी मील में हुई थी पिता से अंतिम मुलाकात, नहीं जा सका अंतिम संस्कार में

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपने पिता से आखिरी मुलाकात नजीमाबाद में एक चीनी मिल के उद्घघाटन समारोह की सभा में हुई थी। बतौर मुख्यमंत्री उनके परिवार का कोई भी सदस्य मिलने कभी नहीं आया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपने पिता से आखिरी मुलाकात नजीमाबाद में एक चीनी मिल के उद्घघाटन समारोह की सभा में हुई थी। बतौर मुख्यमंत्री उनके परिवार का कोई भी सदस्य मिलने कभी नहीं आया। यह खुलासा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज एजेंसी के दिए साक्षात्कार में किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में कोई ड्रेस कोड नहीं हैं। भगवा वस्त्र पर योगी ने कहा कि वेषभूषा इसलिए है कि लोगों की दृष्टि में हमेशा बने रहें। हमारे विचलन में लोग उंगली भी उठा सकें और विपरीत परिस्थिति में साथ भी खड़े हो सकें। इसलिए इस प्रकार की वेषभूषा को चुनौती के रूप लिया जाता है। यह एक दृष्टि भी देती है साथ ही व्यक्ति को पतन के गर्त से बचाने के लिए सचेत करती है।

महाराष्ट्र विधानसभा में एक मुस्लिम विधायक की ओर से वंदे मातरम के विरोध पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश संविधान से चलेगा मत मजहब से नहीं। उन्होंने कहा कि आपका मत आपके घर, आपकी मस्जिद तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नेशन फर्स्ट है, यदि देश में रहना है तो उसे राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा, मतबज द्वितीय है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version