ताजा हलचल

6 महीने बाद ‘अनुपमां’ की एक्ट्रेस डॉ. मोना को फिर से हुआ कोरोना, कहा- हालत बहुत ख़राब है

सीरियल अनुपमा में डॉ. मोना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस यानि पारुल चौधरी को दोबारा कोरोना हो गया है. पारुल के साथ साथ उनकी मम्मी, पापा और बहन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पारुल ने अपनी हेल्थ और दोबारा कोरोना होने पर विस्तार से बताया है.

पारुल ने कहा- “सच बताउं तो इससे पहले मुझे इतना बीमार कभी महसूस नहीं हुआ. मुझमें लक्षण थे, बॉडी पेन था, सिर दर्द था लेकिन अब मुझमें बहुत ज्यादा कमजोरी आ रही है और एनर्जी लेवल जीरो है. स्मेल और टेस्ट तो है ही नहीं और इन सबके साथ लूज मोशन भी हो रहे हैं तो मेरी हालत बहुत ज्यादा खराब है.

लेकिन मैं होम क्वारनटीन में हूं और मेरे साथ मेरी मम्मी, पापा, बहन सब को कोरोना हो गया है. हम सब घर पर ही इलाज करवा रहे हैं और कुछ फ्रेंड्स हैं जो थोड़ी बहुत हेल्प कर रहे हैं.”

Exit mobile version