ताजा हलचल

अडानी पोर्ट्स के शेयर उछले, सेंसेक्स में 493 अंकों की तेजी

Uttarakhand Samachar

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में रहा. आज अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.68 फीसदी तक उछलकर 755.35 रुपये तक पहुंच गए. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 280.15 अंकों की तेजी के साथ 50,051.44 पर और निफ्टी 78.35 अंकों की तेजी के साथ 14,814.75 पर बंद हुआ.

अडानी पोर्ट्स ने आंध्र प्रदेश के गंगावरम पोर्ट में (GPL) में डीवीएस राजू और उनके परिवार की 58.1 फीसदी हिस्सेदारी 3,604 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. इससे कंपनी की अब इस पोर्ट में हिस्सेदारी 89.6 फीसदी तक पहुंच जाएगी.

गौरतलब है कि इसके पहले 3 मार्च को अडानी पोर्ट्स ने गंगावरम बंदरगाह (GPL) में वारबर्ग पिंकस की 31.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था. अडानी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) पिछले तीन दिन में करीब 10 फीसदी तक चढ़ चुका है. यह एक साल में 256 फीसदी चढ़ चुका है.
सेंसेक्स 50 हजार के पार

मंगलवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ 49,876.21 पर खुला. सुबह 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 456 अंकों की तेजी के साथ 50,227.03 पर पहुंच गया. दोपहर 2.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 493 अंकों की उछाल के साथ 50,264.65 तक पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 14,768.55 पर खुला और बढ़ते हुए 14,878.60 तक पहुंच गया.

Exit mobile version