ताजा हलचल

पहलवानों के सपोर्ट में बोली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, कहा- न्याय नहीं मिला तो हो जायेगी देर

उर्मिला मातोंडकर ने पहलवानों के समर्थन में अपनी बात रखी है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है। बता दे कि वह अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि पहलवान धरने के साथ-साथ कुश्ती का अभ्यास और व्यायाम भी कर रहे हैं। इस मामले में तमाम खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों का भी सपोर्ट मिल रहा है। आपको बता दे कि इस मामले में अब उर्मिला मातोंडकर ने भी पहलवानों के समर्थन में अपनी बात रखी है।

हालांकि उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘इन्हें आज न्याय नहीं मिला तो देर हो जाएगी, मेडल जीतने पर इनके साथ फोटो खिंचवाने वाले आज कहां हैं? गृह मंत्री व खेल मंत्री से निवेदन है कि इनकी बात सुनें।’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं इस देश की बेटी और आप और मेरे घर में बैठे हर बेटी और बहन की तरफ से बात कर रही हूं। हमारे देश की वह बेटियां जिन्होंने इस देश को मान सम्मान, कई मेडल दिलवाए हैं। वह बेटियां जंतर-मंतर पर बैठी हुई हैं।

इसी के साथ उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा, ‘ऐसे देश में जहां पर महिलाओं को देवियों का दर्जा दिया गया है। वे न्याय की भीख मांग रही हैं। क्या यह सही है? गृहमंत्री और खेल मंत्री गुहार सुनिए। जब आप उनके साथ नहीं खड़े होंगे तो इस फील्ड में ही नहीं बल्कि बाकी खेलों में भी बेटी बचाओ के नारे देने का क्या मतलब रह जाता है’?

Exit mobile version