देवभूमि में रमे अभिनेता: शूटिंग और इंजॉय, अक्षय कुमार ने जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलकर बढ़ाया हौसला

उत्तराखंड यानी देवभूमि की धरती ऐसी है जो एक बार आता है उसका जाने का मन नहीं करता. यहां की सुंदरता और पहाड़ों की वादियां उसे अपना मुरीद बना लेतीं हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की. अक्षय कुमार करीब एक पखवाड़े (15 दिन) से मसूरी के आसपास लोकेशन पर साउथ की रीमेक फिल्म की शूटिंग करने आए हुए हैं. अभिनेता को शूटिंग से जब भी फुर्सत मिलती है तो वह मसूरी और राजधानी देहरादून में इंजॉय करते हुए भी दिख जाते हैं. पिछले दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर चुके हैं.

सीएम धामी ने उन्हें उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है. गुरुवार को शूटिंग से कुछ फुर्सत मिलने पर अक्षय कुमार देहरादून पहुंच गए. यहां वे घंटाघर स्थित गांधी पार्क में भी पहुंचे. उसके बाद अभिनेता देहरादून में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान अक्षय ने सीमा द्वार पर आइटीबीपी जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला. उन्होंने आइटीबीपी परिसर में डीजी आईटीबीपी संजय अरोरा, बल के जवानों और उनकी फैमिली से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने यहां वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया और फिर कैंपस में सेंट्रल स्कूल के बच्चों से भी मिले. अक्षय की इस विजिट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. यहां आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी की हसीन वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

यह साउथ की फिल्म रत्सासन की रीमेक है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत हैं. शूटिंग के दौरान अक्षय एंज्वायमेंट का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। मसूरी की वो कई बार तारीफ भी कर चुके हैं.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles