बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर और उनसे जुड़े परिसरों में आयकर विभाग पिछले तीन दिन से सर्वे कर रहा था. लगातार चौथे दिन सोनू सूद के जुड़े 28 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को एक बड़ा सबूत हाथ लगा हैं.अपने एक बयान में सीबीडीटी ने कहा है कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान 20 करोड़ रुपये की कर चोरी से संबंधित साक्ष्य मिले हैं. उनका कहना है कि उनके पास अभिनेता के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए थे.
आयकर विभाग के मुताबिक 21 जुलाई 2020 से अब तक एक्टर द्वारा बनाए गए चैरिटी फॉउंडेशन ने करीब 18.94 करोड़ रुपये दान के रूप में एकत्र किए. जिसमें से करीब 1.9 करोड़ रुपये कई राहत कार्यों में खर्च किए गए जबकि 17 करोड़ रुपए अब भी पड़े हुए हैं. जांच के दौरान ये भी पता चला है कि सोनू सूद ने FCRA के नियम का भी उलंघन किया. अभिनेता की इस चैरिटी फाउंडेशन में 2.1 करोड़ रुपए जमा किए गए.
During the course of search at the premises of the actor &his associates, incriminating evidence pertaining to tax evasion found. The main modus operandi followed by the actor had been to route his unaccounted income in form of bogus unsecured loans from many bogus entities: CBDT
— ANI (@ANI) September 18, 2021
बता दें कि कुछ दिनों पहले सोनू सूद को दिल्ली सरकार के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड अबेसडर भी बनाया गया था.