ताजा हलचल

खौफ में है सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा एनकाउंटर का डर

Advertisement

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल बताए जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अब एनकाउंटर का डर सता रहा है. लॉरेंस बिश्नोई को डर है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए उसने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. लॉरेंस बिश्नोई के वकील आज दिल्ली हाईकोर्ट में 2 बजे इस याचिका पर सुनवाई की मांग करेगा.

वकील की तरफ से दायर इस अर्जी में कहा गया है कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए. अर्जी में कहा है कि उससे जेल में भी दूसरे राज्य की पुलिस पूछताछ कर सकती है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी हो सकती है. वकील की ओर से आशंका जताई गई है कि पंजाब पुलिस कस्टडी की मांगकर लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर उसके विरोधी गैंग हमला कर सकते हैं. लिहाजा जेल में उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए.

Exit mobile version