रिमांड पर देहरादून लाया गया आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार, पंचकुला के दारोगा-सिपाही व आरोपित के खिलाफ मुकदमा

आइएसबीटी के एक होटल से हरियाणा की पंचकुला पुलिस अभिरक्षा से धोखाधड़ी का एक आरोपित फरार हो गया। पंचकुला पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसे देहरादून लेकर आई थी। पंचकुला के एसआइ की तहरीर पर आरोपित सहित एसआइ व सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के अनुसार पंचकुला पुलिस चौकी सेक्टर-1 थाना सेक्टर-7 पंचकुला हरियाणा के एसआइ राकेश कुमार ने तहरीर दी है कि उन्होंने धोखाधड़ी में नामजद आरोपित प्रवीन कुमार निवासी गनोली गेट छछरोली जिला यमुनानगर हरियाणा को 14 जून को सहारनपुर जेल से अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

आरोपित के सह आरोपित विजय कुमार, नरेंद्र व अन्य की गिरफ्तारी की जानी थी। पूछताछ में आरोपित प्रवीन कुमार ने बताया था कि सह आरोपित देहरादून बस अड्डा के आसपास किसी होटल में मिल सकते हैं। इस सूचना पर वह अपने साथी कर्मचारी सिपाही सुरेंद्र कुमार के साथ आरोपित को लेकर 17 जून को देहरादून के आइएसबीटी स्थित होटल शुमगलम में पहुंचे। जहां उन्होंने कमरा नंबर 106 किराए पर लिया।

रात को आरोपित प्रवीन कुमार बाथरूम गया और जब बाहर आया तो वह अपने हाथ में प्लास्टिक जग में पानी भरकर लाया और पुलिसकर्मियों के मुंह पर पानी मार दिया। इसके बाद आरोपित ने एसआइ व सिपाही के साथ धक्का-मुक्की की और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं।

मुख्य समाचार

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के...

विज्ञापन

Topics

    More

    बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के...

    मुंबई में झोपड़पट्टी पुनर्वसन: महाराष्ट्र सरकार ने पेश किया नया आवास मॉडल

    महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में झोपड़पट्टी पुनर्वसन परियोजना के...

    Related Articles