यूपी विधानसभा चुनाव लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में 23 अक्तूबर से प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी. इसके लिए सभी तैयारिया पूरी हो चुकी है. पूरे प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटते हुए रूट तैयार किया गया है. पहला रूट अवध के बाराबंकी और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर झांसी तक और दूसरा रूट पश्चिमी व बृज क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए तैयार किया गया है. इसी प्रकार तीसरा रूट पूर्वांचल के लिए निर्धारित किया गया है. इस यात्रा की शुरुआत वाराणसी से होगी. इन यात्राओं का एक साथ शुभारंभ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बाराबंकी में हरी झंडी दिखाकर करेंगी.
सूत्रों के मुताबिक, बाराबंकी में यात्रा को रवाना करने से पहले प्रियंका गांधी शिक्षा और नौकरियों में महिला आरक्षण, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा, किसान की कर्ज माफी, बिजली के दर आधे करने जैसे एलान कर सकती हैं. प्रियंका गांधी एलान कर चुकी हैं कि कांग्रेस यूपी में 40% टिकट महिलाओं को देगी. इसके अलावा छात्राओं को मोबाइल और स्कूटी देने का वादा भी किया गया है.