आप की चुनावी रैली: देहरादून पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल, आज नव परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत

रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ दौरे के बाद आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं. सीएम केजरीवाल सोमवार दोपहर करीब 2 बजे परेड ग्राउंड से एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए अरविंद केजरीवाल की दून में पहली जनसभा होगी.

यह वही परेड ग्राउंड है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 4 दिसंबर फिर उसके बाद 16 दिसंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी रैली की थी. ‌आज इसी मैदान पर केजरीवाल हुंकार भरेंगे. इसी के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले ‘नव परिवर्तन’ यात्रा की भी शुरुआत करने जा रहे हैं. सीएम केजरीवाल पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को सम्मानित भी करेंगे. माना जा रहा है कि जनसभा में केजरीवाल उत्तराखंड की जनता के लिए पांचवीं गारंटी घोषणा भी कर सकते हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी की नव परिवर्तन यात्रा प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. केजरीवाल की जनसभा को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल कि इस रैली को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जुटे हुए थे.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles