चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं. नगर निगम में 35 सीटें हैं और 14 सीटों को आम आदमी पार्टी ने जीतकर सभी पार्टियों को चौंका दिया है. इन नतीजों को बेहद ही अहम माना जा रहा है क्योंकि इनके जरिए पंजाब चुनाव के समीकरण को समझने में मदद मिलेगी.
लेकिन फिलहाल आप भी नतीजों से गदगद नजर आ रही है. जीतने पर आप नेता राघव चड्ढा दिल्ली में कहा, ‘मैं आप और अरविंद केजरीवाल की ओर से चंडीगढ़ के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी जैसी छोटी और ईमानदार पार्टी को इतना प्यार और विश्वास दिया, जिसने यहां पहली बार चुनाव लड़ा. चंडीगढ़ तो झांकी है, पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है.’ वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए आप की ईमानदार राजनीति को चुना है. आप के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.’
I thank the people of Chandigarh on behalf of AAP & Arvind Kejriwal to have given such love & trust to a small & honest party like ours, who contested elections here for the first time ever. Chandigarh is just a trailer, Punjab is the movie: AAP leader Raghav Chadha in Delhi pic.twitter.com/5mDoN5JSJH
— ANI (@ANI) December 27, 2021
गौरतलब है कि हर पांच साल में नगर निगम चुनाव होते हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. जिसमे आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसके लिए आगे का रास्ता कठिन है.