अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता मजबूत फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से आती हैं, लेकिन वह खुद सलमान खान और आमिर खान जैसे एक्टर्स की फैन रही हैं। कॉफी विद करण शो में एक बार उन्होंने अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ बताया था कि वह कैसे युवावस्था में आमिर खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स की फैन थीं।
यहां तक कि 1989 में जब मैंने प्यार किया मूवी रिलीज हुई थी तो उस वक्त श्वेता 10वीं क्लास में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थीं। श्वेता ने इस फिल्म को वीसीआर पर देखा था और उसके बाद से अभिषेक से उन्होंने वह ‘Friend’ कैप मंगाई थी, जिसे सलमान ने खरीदा था।
श्वेता ने बताया था, ‘हमें उस दौरान स्कूल में फिल्में देखने की अनुमति नहीं थी। इसलिए मैं एक टेप रिकॉर्डर रखती थी। उसमें मैं पूरी फिल्म को रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर बाद में सुना करती थी। मैं सलमान खान को बहुत पसंद करती थी और उनकी उस कैप को भी।’ अभिषेक बच्चन ने बताया था कि वह श्वेता और उनके अपने कई कजिन के लिए वह कैप मुंबई से लंदन लेकर गया था।
मैं उस कैप को अपनी तकिया के नीचे रखकर सोया करते थे। इसी तरह से श्वेता एक्टर आमिर खान की भी बड़ी फैन रही हैं। अभिषेक ने बताया कि जब आमिर खान को यह बात पता लगी तो वह काफी खुश हुए।
यही नहीं श्वेता त्रिपाठी को वह हर साल उनके जन्मदिन पर लेटर भी लिखा करते थे। श्वेता ने बताया था कि इसकी एक वजह यह भी थी कि आमिर खान और मेरा जन्मदिन आसपास ही पड़ता है। आमिर का बर्थडे 14 मार्च को होता है, जबकि श्वेता का जन्मदि 17 मार्च को होता है।
यही नहीं अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह जब बोस्टन में हायर स्टडीज के लिए रहते थे तो श्वेता ने एक बार लिमोजिन हायर की थी और खुद करीब डेढ़ घंटे तक चलाई थी। हम दोनों आमिर खान और शाहरुख खान की लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए पहुंचे थे।
श्वेता बच्चन नंदा ने भले ही फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन उन्हें इसका अनुभव जरूर है। वह पिता अमिताभ बच्चन के साथ कई विज्ञापनों में एक्टिंग कर चुकी हैं। श्वेता बच्चन फैशन ब्रांड MXS का मैनेजमेंट देखती हैं। वह एक लेखिका भी हैं। 2018 में उन्होंने अपने उपन्यास Paradise Towers से अपने लेखन करियर की शुरुआत की थी।