हिंदू धर्म में हर एकादशी का अपना महत्व होता है। एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इनमें से कुछ एकादशी को खास माना गया है। जैसे पौष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी कहा जाता है। बता दे कि हिन्दू मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से जातक को हर काम में सफलता मिलती है। भगवान विष्णु की कृपा से जीवन में अपार सुख-समृद्धि आती है। इस बार सफला एकादशी 19 दिसंबर 2022, सोमवार को पड़ रही है और इस दिन 3 बेहद शुभ योग बनने का अद्भुत संयोग बन रहा है।
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानि कि सफला एकादशी के दिन ज्योतिष के अनुसार 3 बेहद शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन बुध, शुक्र और शनि ग्रह मिलकर लक्ष्मी नारायण योग, बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग बना रहे हैं। साथ ही एकादशी तिथि 19 दिसंबर दिन, सोमवार की सुबह तड़के 03 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 20 दिसंबर, मंगलवार के तड़के 02 बजकर 32 मिनट तक रहेगी।
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। किसी गरीब को सामर्थ्य अनुसार दान करें। शाम को पूजा स्थान पर घी का चौमुखी दीपक जलाएं। इस उपाए से धन वृद्धि होती है। साथ ही रोजगार संबंधी समस्या दूर करने के लिए सफला एकादशी के दिन दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेकर श्री हरि से प्रार्थना करें। गाय के घी का दीपक जलाएं। नारायण कवच का पाठ करें। इसके बाद लगातार 11 दिन तक ये उपाय करें।