ताजा हलचल

92 वर्षीय मशहूर गायिका लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती

Advertisement

देश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कई सारे बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्री तो कही राजनीतिक नेता इसके चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच एक खबर सामने आई है कि मशहूर गायिका लता मंगेशकर भी इसमें शामिल हो गई हैं. मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बता दें कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. यह बात भतीजी रचना ने एएनआई से पुष्टि की है.

मुंबई के कैंडी अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि लता मंगेशकर को उम्र संबंधी भी समस्याएं हैं जिसका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Exit mobile version