चीन में 80 करोड़ लोग हो सकते हैं कोरोना संक्रमित, एक बार फिर भारत की बढ़ीं चिंताएं

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

इन दिनों चीन में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बता दे कि चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश में आने वाले कुछ महीनों में कोविड 19 से 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते है। इसी के साथ एनपीआर की रिपोर्ट कहती है कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख हो सकती है।

हालांकि चीन के अधिकारियों के मुताबिक़ मंगलवार को संक्रमण से केवल पाँच और सोमवार को दो मौतें हुईं। दरअसल, चीन जिस तरह से कोरोना की मौत को माप रहा है वह तरीक़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के विपरीत है। चीन उन्हीं मौतों को कोविड से हुई मौत मान रहा है, जिनकी मौत सांस की बीमारी से हो रही है। बता दे कि चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं।

कोविड के इन बढ़ते मामलो की गंभीरता को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है। बता दे कि इस अधिसूचना में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है, “भारत अपने पाँच चरण वाले कोविड उपाय टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन से कोरोना वायरस के संक्रमंण के विस्तार को रोकने में सक्षम है। परन्तु चीन, जापान, ब्राज़ील, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामले को देखते हुए हम सभी पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करें ताकि वेरिएंट को ट्रैक किया जा सके। सभी राज्यों से अपील है कि हर दिन सामने आने वाले कोरोना के मामलों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजें। “

इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को भारत में कोरोना के 112 नए मामले दर्ज किए गए और देश में कुल सक्रिय केस इस समय 3490 हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article