देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में मिले 7830 नए मामले-एक्टिव केस 40 हजार के पार

भारत ने बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया. देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 7830 नए मामले सामने आए.

एक दिन पहले यानी मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,215 पर पहुंच गई है.

इन नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना से संक्रमित 40,215 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है. वहीं अब तक कुल 4,42,04,771 कोविड संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यानी मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. जबकि इस महामारी के चलते देशभर में अब तक कुल 5,31,016 लोगों की जान चली गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सबसे ज्यादा केरल में 761 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं दिल्ली में 538, हरियाणा में 221, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 216, जबकि महाराष्ट्र में 208 नए केस रिकॉर्ड किए गए.

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 441 टीके लगाए गए.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles